RANCHI: नामकुम थाना क्षेत्र के जामचूआ में जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले राजू कच्छप की ह’त्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर लिया है। रांची के एसएसपी किशोर कौशल के निर्देश पर पुलिस की टीम ने इस मामले में तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों के नाम टूना मुंडा, नूनी मुंडा और सोमरा मुंडा हैे। पूछताछ में इन अपराधियों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है। वहीं पुलिस ने पेट्रोल का डब्बा और ह’त्या में प्रयुक्त पत्थर भी बरामद किया है। गौरतलब है की नामकुम थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक शव बरामद किया था, जिसकी पहचान राजू कच्छप के रूप में हुई थी।
चुनाव से पहले CM Nitish ने मुजफ्फरपुर को दी बड़ी सौगात.. 570 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास
प्रगति यात्रा के क्रम में की गई घोषणाओं को धरातल पर उतारते हुए आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish) ने...