JAMSHEDPUR : झारखण्ड हिन्दू धार्मिक न्यास बोर्ड द्वारा जमशेदपुर निवासी जम्मी भास्कर को पूर्वी सिंघभूम जिले का कोरडीनेटर नियुक्त किया गया है। इस पर शहर के कई मंदिर कमीटियों ने उन्हें बधाई दी। साथ ही भरोसा जताया की मंदिरों के वयवस्था मे कमी खामी को बोर्ड तक पहूंचाकर उसका निवारण करेंगे।
बता दें कि जम्मी भास्कर बिस्टुपुर स्थित राम मंदिर कमिटी के उपाध्यक्ष भी है और लगातार मंदिर के विकास कार्यों मे वें अपना सहयोग देते आये हैं। उनके बेहतर कार्य को देखते हुए झारखण्ड हिन्दू धार्मिक न्यास बोर्ड के द्वारा उन्हें पूर्वी सिंघभूम जिले का कोरडीनेटर नियुक्त किया गया है। इस पर राम मंदिर कमिटी के लोगों ने उन्हें गुलदस्ता देकर सम्मानित किया, साथ ही आगे शहर के तमाम मंदिरों के सुविधाओं कों भी वों दूर करेंगे।
बातचीत के क्रम में जम्मी भास्कर ने बोर्ड के तमाम पदाधिकारियों के प्रति आभार जताया साथ ही कहा कि शहर के सभी मंदिर कमीटियों के साथ वें समन्व स्थापित कर बेहतर कार्य करेंगे और जहाँ भी को कमी खामी है उसे दूर करने का वें भरसक प्रयास करेंगे।