रामबन : जम्मू और कश्मीर के रामबन जिले में आज रविवार को एक दुखद हादसा हुआ, जिसमें सेना का एक वाहन सड़क से फिसलकर 700 फीट गहरी खाई में जा गिरा। इस दुर्घटना में सेना के तीन जवानों की मौके पर ही मौत हो गई। अधिकारियों ने मृतकों की पहचान सिपाही अमित कुमार, सुजीत कुमार और मान बहादुर के रूप में की है।
क्या हुआ था?
जानकारी के मुताबिक, यह हादसा सुबह करीब 11:30 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर बैटरी चश्मा के पास हुआ। सेना का ट्रक जम्मू से श्रीनगर की ओर जा रहे एक काफिले का हिस्सा था। इसी दौरान वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। बताया जा रहा है कि एक दिन पहले हुई भारी बारिश और भूस्खलन के कारण सड़कें पहले से ही खतरनाक स्थिति में थीं। हादसे में वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और मलबे में तब्दील हो गया।
बचाव अभियान
हादसे की सूचना मिलते ही सेना, पुलिस, एसडीआरएफ और स्थानीय स्वयंसेवकों ने तुरंत संयुक्त बचाव अभियान शुरू किया। कठिन परिस्थितियों के बावजूद, जवानों के शवों को खाई से निकालने का काम जारी है। स्थानीय लोगों ने भी बचाव कार्य में सहयोग किया।
पहले भी हो चुके हैं ऐसे हादसे
यह कोई पहला मामला नहीं है। पिछले साल 24 दिसंबर 2024 को पुंछ जिले में एक ऐसा ही हादसा हुआ था, जिसमें सेना के पांच जवान शहीद हो गए थे। उस हादसे में भी एक वाहन खाई में गिर गया था।
यह हादसा एक बार फिर हमें याद दिलाता है कि हमारे जवान न केवल सीमा पर बल्कि रोजमर्रा के कार्यों के दौरान भी अपनी जान जोखिम में डालते हैं। देश इन शहीदों को नमन करता है l