जम्मू-कश्मीर में आतंकियों से मुठभेड़ में एक जवान शहीद हो गया। गुरुवार की रात सुंजवां में आतंकियों से लड़ते हुए 4 जवान घायल भी हुए। सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर रखा है। अभी मुठभेड़ जारी है।
एक घर में छिपे हैं आतंकी
जम्मू जोन के एडीजीपी मुकेश सिंह ने बताया कि एक घर में आतंकवादी छिपे हुए हैं। गौरतलब है कि गुरुवार को ही सुरक्षाबलों ने उत्तरी कश्मीर के बारामुला में 12 लाख रुपए के इनामी एवं लश्कर-ए-तैयबा के सदस्य को मार गिराया था। सुरक्षाबल और स्थानीय पुलिस ने सूचना के आधार पर बारामुला जिले के मालवा में सर्च ऑपरेशन चलाया था। यहां आतंकियों ने उन पर हमला कर दिया था। इसके जवाबी कार्रवाई में दो और आतंकी मारे गए थे। आतंकियों में एक के परिवार का ऑडियो सामने आया था। उसके मुताबिक परिवार आत्मसमर्पण करना चाहता था।