[Team Insider]: जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ अभियान जारी है। अब कश्मीर के बडगाम जिले में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है। अभी इलाके में जवानों का सर्च ऑपरेशन जारी है। पुलिस का कहना है कि उन्हें सूचना मिली थी। इस पर टीम चाडूरा इलाके को घेर ली और सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। खुद घिरता देखकर आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षाबलों द्वारा जवाबी फायरिंग में एक आतंकी ढेर हो गया। पुलिस ने बताया कि इस इलाके में काफी ज्यादा घना कोहरा है। कोहरे का फायदा उठाकर आतंकी भाग निकले हैं।
इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी
गौरतलब है कि श्रीनगर में तीन जनवरी को भी कुछ आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। इस पर जम्मू-कश्मीर पुलिस के स्पेशल ग्रुप, सीआरपीएफ और सेना की राष्ट्रीय राइफल्स ने संयुक्त अभियान चलाया था। इस दौरान लश्कर का एक आतंकी सलीम पर्रे और एक पाकिस्तानी आतंकी हाफिज ढेर हो गया था। वैसे सुरक्षाबल लगातार सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं।