प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जम्मू-कश्मीर दौरे से ठीक दो दिन पहले जम्मू-कश्मीर में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। आज सुबह 4 बजे जम्मू के चड्डा कैंप के पास सीआईएसएफ जवानों को लेकर जा रही बस पर आतंकियों ने हमला किया, जिसमें एएसआई शहीद हो गया। जबकि दो जवान घायल हैं।
15 जवानों को ड्यूटी पर लेकर जा रही थी बस
जिस बस पर हमला किया गया है, उसमें 15 जवान सवार थे। सभी ड्यूट पर जा रहे थे। एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक सुरक्षाबल सुजवां में आतंकियों से चल रही मुठभेड़ में मदद करने जा रहे थे। दरअसल, प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर सुरक्षाबलों को सूचना मिली थी कि आतंकी किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। ऐसे में सुरक्षाबलों द्वारा दो दिनों से लगातार कई इलाकों में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार की सुबह बटिंडी इलाके में सीआईएसएफ जवानों को लेकर जा रही बस पर आतंकियों ने हमला किया। गुरुवार की रात से सुजवां में जारी मुठभेड़ में आज सुबह 4 आतंकी ढेर हो गए। इस दौरान 4 जवान घायल हुए हैं।