माता वैष्णो देवी भवन मार्ग पर अर्धकुंवारी के पास हुए भूस्खलन की चपेट में आने से अबतक 5 लोगों की मौत हो चुकी है और 14 अन्य घायल हो गए। वहीं हादसे के तुरंत बाद से क्षायन बोर्ड और सुरक्षा बलों ने राहत बचाव की कार्य में जुटे हैं। इस दुर्घटना के बाद प्रशासन, पुलिस और एनडीआरएफ की टीम अलर्ट मोड पर है। वहीं जम्मू-कश्मीर में बारिश के कारण कॉलिंग और इंटरनेट सेवाएं भी रद्द कर दी गई है। वहीं भारी बारिश और भूस्खलन के बाद श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए माता वैष्णो देवी यात्रा को अस्थायी तौर पर रोक दिया गया है। ऐसे में अर्धकुंवारी से भवन तक का रास्ता पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। जो श्रद्धालु यात्रा पर हैं, उन्हें सुरक्षित जगहों पर पर ठहराया जा रहा है।
ममता बनर्जी ने कहा- सबसे बड़े घोटाले यूपी, महाराष्ट्र और बिहार में हुए.. चुनाव आयोग भी दी नसीहत
केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर घटना पर दुःख जताया। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर भारी बारिश के कारण भूस्खलन से हुआ हादसा अत्यंत दुःखद है। इस सम्बन्ध में जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला जी और उपराज्यपाल मनोज सिन्हा जी से बात की। घायलों की मदद के लिए स्थानीय प्रशासन राहत और बचाव कार्य में जुटा हुआ है और NDRF की टीम भी वहाँ पहुँच रही है।
मुख्यमंत्री उमर उब्दुल्लाह ने एक्स पर लिखा- माता वैष्णो देवी मार्ग पर यात्रियों की मौत की ख़बर सुनकर बहुत दुख हुआ। मैं दिवंगतों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को शांति मिले। एक दूसरी पोस्ट में उन्होंने कहा, अभी-अभी मैंने केंद्रीय गृह मंत्री से फ़ोन पर बात की और उन्हें जम्मू-कश्मीर की स्थिति, ख़ासकर जम्मू प्रांत के हालात की जानकारी दी, जहां लगातार भारी बारिश से काफ़ी नुकसान हुआ है और सामान्य जीवन प्रभावित हुआ है। फ़ोन और डेटा कनेक्टिविटी को जल्द से जल्द बहाल करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
उन्होंने आगे लिखा, जम्मू एयरपोर्ट बंद होने की वजह से मैं और मेरे सहयोगी आज शाम जम्मू नहीं पहुंच सके। मुझे उम्मीद है कि कल सुबह की पहली उड़ान से वहां पहुंच पाऊंगा। इस बीच मैं हालात की नज़दीक से निगरानी कर रहा हूं और ज़मीनी स्तर पर काम कर रही टीमों के लगातार संपर्क में हूं।