जमशेदपुर मे पिछले दिनों शारदामणि स्कुल मे बच्ची के साथ हुए घटना के बाद जिले के उपायुक्त के निर्देश पर जिले के एडीएम के नेतृत्व मे तमाम स्कुल के प्रचार्यों के साथ एक बैठक शिक्षा विभाग में की। जहां तमाम प्रचार्यों को छात्रों के साथ बेहतर व्यवहार का निर्देश दिया गया। इस दौरान जिले के एडीएम ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा की किसी भी प्रकार से छात्रों को ग्लानि महसूस न हो इसका ध्यान शिक्षकों को रखना है।
ये भी पढ़ें : Hazaribagh: आजादी के सात दशक बाद भी गांव तक नहीं बन पाई सड़क, जुगाड़ एंबुलेंस से ग्रामीण पहुंचते है स्वास्थ्य केंद्र
छात्रों के गलती पर न लगाएं डांट फटकार
उन्होंने कहा की छात्रों के गलती पर उन्हें बाकि छात्रों के समक्ष डांट फटकार नहीं लगाना है, बल्कि उन्हें अलग से गलती के विषय मे समझाना है साथ ही छात्रों के अभिभावक को इसकी जानकारी देनी है। वहीँ फीस आदि बकाया होने पर छात्रों को परेशान नहीं करना है, बल्कि उनके अभिभावक से इसपर बात करना है, समय समय पर छात्रों की कौनसीलिंग शिक्षक करें, और उनपर निगरानी रखे, साथ ही सभी स्कूलों के सीसीटीवी कैमरे को दुरुस्त करने के निर्देश जिले के एडीएम नन्द किशोर लाल ने दिये।




















