[Team insider] जमशेदपुर के कदमा थाने की पुलिस ने एक कार की डिक्की से क्रिकेट किट बैग से साकची के काशीडीह लाइन नंबर चार निवासी धर्मेंद्र सिंह का शव बरामद किया है, जिसके बाद शहर में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने इस मामले में टाटा स्टील कर्मी विश्वजीत प्रधान को गिरफ्तार किया है।
सूद ब्याज का करते थे काम
बताया जा रहा है कि विश्वजीत प्रधान ने धर्मेंद्र के ही एक साथी के साथ मिलकर धर्मेंद्र की हत्या की है। धर्मेंद्र सूद ब्याज का काम करते थे। गुरुवार दोपहर 11 बजे वे घर से गोलमुरी जाने की बात कहकर निकले थे, जिसके बाद उनका फोन बंद हो गया। परिजन उनसे संपर्क नही कर पा रहे थे। रात को उन्होंने पुलिस को मामले की सूचना दी।
व्हाट्सएप पर 50 लाख रुपए मांगी थी फिरौती
इधर शुक्रवार तड़के कदमा पुलिस ने डीबीएमएस स्कूल के पास एक कार से शव को बरामद किया। शव को तार से बांधने के बाद बैग में भरकर रखा गया था। फिलहाल पुलिस विश्वजीत से पूछताछ कर रही है। वहीं मृतक के परिजनों ने बताया कि कल 3:00 बजे टाटा स्टील कर्मी विश्वजीत प्रधान द्वारा व्हाट्सएप पर 50 लाख रुपए फिरौती की मांग संबंधी एक मैसेज मिला था, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई थी आज सुबह पुलिस ने मौत की सूचना दी।