[Team Insider] स्वच्छता की दिशा में और बेहतर कार्य करने हेतु जमशेदपुर अक्षेस की ओर से चार करोड़ की लागत से 12 नई मशीन व सफाई वाहनों की शुरुआत की गई। जिसका उद्घाटन राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने शनिवार को किया।
मशीनों का इस्तेमाल कर शहर को बनाया जायेगा स्वच्छ
इस मशीन में अत्याधुनिक सक्शन मशीन, सीएनजी संचालित डोर टू डोर कलेक्सन वाहन और ऑटोमेटिक पोकलेन शामिल है| जमशेदपुर अक्षेस के अंतर्गत पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में यह वाहन सफाई का कार्य करेगा । वही बन्ना गुप्ता ने कहा इन तमाम मशीनों का इस्तेमाल करके शहर को स्वच्छ बनाया जा सकता है | साथ ही लोगों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक रहना चाहिए । वहीं जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी ने कहा कि आने वाले दिनों में स्वच्छता के साथ-साथ वायु प्रदूषण को भी कम करने की दिशा में विभाग पहल कर रही है और स्वच्छता के रैंकिंग में जमशेदपुर में सर्वोच्च पायदान पर लेकर जाने की कार्य करेगी।