[Team insider] राज्य में कोरोना कहर बन कर टूट रहा है और हर दिन एक नया रिकॉर्ड(record) बना रहा है। जमशेदपुर के गोलमुरी में लगने वाले तिब्बत मार्केट(Tibet market) में कोरोना ब्लास्ट हुआ है। जहां करीब 80 प्रतिशत दुकानदार कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जिसके बाद प्रशासन ने एक हफ्ते के लिए तिब्बत मार्केट को सील कर दिया है। वहीं इस मामले में अधिकारियों ने बताया कि बीते 7 जनवरी को यहां शिविर लगाकर आरटी पीसीआर टेस्ट(PCR Test) किया गया था, जिसमें करीब 80% लोग संक्रमित पाए गए हैं। इसको देखते हुए प्रशासन के निर्देश पर बाजार को सील कर दिया गया है।
भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने से लोग नहीं कर रहे हैं परहेज
10 दिनों के बाद नेगेटिव रिपोर्ट दिखाने के बाद बाजार खोलने की अनुमति दे दी जाएगी। गौरतलब है, कि जमशेदपुर और आसपास के इलाकों में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। हर दिन नए मामले सामने आ रहे हैं। जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग लगातार इसके रोकथाम को लेकर सक्रिय है, बावजूद लोग भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने से परहेज नहीं कर रहे हैं। यही कारण है कि हर दिन संक्रमितों के मामले में बढ़ोतरी देखी जा रही है।