[Team Insider] पूर्वी सिंहभूम जिले के एमजीएम थाना क्षेत्र से एक युवक और युवती का शव पेड़ से झूलता हुआ बरामद किया गया है। बता दे की युवक और युवती का शव कलाझोर ग्राम से बरामद हुआ है ।
संदेहास्पद स्थिति में शव बरामद
वही जब इस बात की जानकारी ग्रामीणों को मिली तो काफी संख्या भीड़ एकत्रित हो गई। जहां स्थानीय लोगों ने इस मामले की सुचना एमजीएम थाना को दिया। जहां मौके पर थाना प्रभारी मिथिलेश सिंह पहुंचे । थाना प्रभारी ने कहा ग्रामीणों और मृतकों के परिजनों से पूछताछ के बाद ही कुछ जानकारी मिल सकती है। फ़िलहाल अभी इस बार कुछ कहा नहीं जा सकता है । यह आत्माहत्या है या और कुछ ।
तफ्तीश में जुटी पुलिस
हालांकि मिली जानकारी में युवती का नाम रानी और युवक का नाम कुश बताया जा रहा है। और दोनों कलाझोर के रहने वाले थे। वही आशंका जताई जा रही है कि यह दोनों प्रेमी युगल थे। वही शव मिलने से गग्रामीणों के बीच भय का माहौल बन गया है। फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है।