[Team Insider] जमशेदपुर के टाटानगर रेलवे स्टेशन के बाहर चार सूत्री मांग के आलोक में आजसू पार्टी के प्रतिनिधिमंडल टाटानगर रेलवे स्टेशन के एईएन से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा।
जर्जर सड़कों की जल्द मरम्मत हो
बता दे जर्जर सड़क, लाइट की व्यवस्था जैसे चार सूत्री मांग को लेकर ज्ञापन दिया गया । उन्होंने कहा रेलवे स्टेशन के बाहर सड़के जर्जर हो गई है। जो कई दुर्घटनाओं को आमंत्रित कर रहा है। और कई बार सड़क दुर्घटनाएं भी हो चुकी है। वही मखदुमपुर रेलवे फाटक के पास लाइट नहीं है। जिस कारण आए दिन लोग दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं। उन्होने कहा पेट्रोल पंप के पास सड़क की स्थिति बहुत ख़राब है।
मांग पूरी नहीं होगी तो उग्र आंदोलन करेंगे
रेलवे स्टेशन के बाहर सारे स्ट्रीट लाइट बंद है। वही उन्होंने अपनी मांग को पूरा करने करने की मांग की है| और कहा जल्द से जल्द सड़क की मरम्मत हो और लाइट की व्यवस्था ठीक करे। इसी मांग को ले कर ज्ञापन सौंपा और कहा अगर मांग पूरी नहीं होगी तो उग्र आंदोलन करेंगे।