JAMSHEDPUR :दुर्गा पूजा को लेकर जमशेदपुर जिला प्रशासन और पुलिस एक्टिव मोड पर है। मंगलवार को एसएसपी कौशल किशोर ने जिले के सभी पीसीआर, बाइक पेट्रोलिंग, टैंगो एवं टाइगर मोबाइल के जवानों के साथ वार्ता की एवं दुर्गा पूजा को लेकर विशेष चौकसी बरतने की नसीहत दी। उन्होंने बताया कि दुर्गा पूजा के मौके पर भीड़भाड़ वाले इलाके खासकर बाजार, बैंक और ज्वेलरी शॉप अपराधियों के निशाने पर होते हैं। ऐसे में पीसीआर सहित टैंगो एवं बाइक पेट्रोलिंग को सशक्त बनाया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि सभी जवानों को नियमित अंतराल पर पेट्रोलिंग करने के निर्देश दिए गए हैं। सभी पीसीआर और बाइक पेट्रोलिंग की टीम जीपीएस सर्विलांस पर रहेगी। इसके लिए कुछ नए मोबाइल नंबर भी एक्टिवेट किये जा रहे हैं। पुलिस कंट्रोल रूम को और सशक्त बनाया जा रहा है। उन्होंने शहरवासियों से दुर्गा पूजा के दौरान शांति बनाए रखने एवं पुलिस-प्रशासन को सहयोग करने की अपील की। वहीं किसी भी संवेदनशील पोस्ट या रफ ड्राइविंग करते पकड़े जाने पर कड़ी कार्रवाई की बात कही है।