[Team Insider] चोरों को अब भगवान का भी खौफ नहीं रहा। जमशेदपुर में लगातार चोरी की घटना सामने आ रही है। वहीं चोरों ने एक बार फिर धार्मिक स्थल को निशाना बनाया। जहां चोरों ने सूर्य मंदिर परिसर के तमाम मंदिरों के दान पेटियों का ताला तोड़ कर लाखो रूपये उड़ा ले गए। इससे पहले भी चोरों ने 28 नवंबर को पंचमुखी मंदिर में दान पेटी से लाखो की चोरी की थी ।
मंदिर के सारे दान पेटियां का ताले तोड़ लाखो की चोरी
जानकारी के मुताबिक सूर्य मंदिर परिसर में अलग-अलग देवी-देवताओं के अलग-अलग मंदिर हैं । जहां हर मंदिर में दान पेटियां है। सारे मंदिर के दान पेटियां का ताले तोड़ कर चोर लाखो की चोरी को अंजाम दिए । वही मंदिर परिसर में सुरक्षा के लिए एक निजी सुरक्षा कर्मी और एक पुलिस जवान की तैनाती की गई थी । उसके बावजूद चोरों ने इतने बड़े घटनाक्रम को अंजाम दे दिया। सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम होने के बावजूद भी चोर चोरी को अंजाम दे रहे हैं । एक ही थाना क्षेत्र में दो बार हुए धार्मिक स्थलों में चोरी कहीं न कहीं प्रशासनिक चूक को भी दर्शाती है । वही मौके पहुंची पुलिस इस पुरे मामले की छानबीन में जुट गई है।