[Team insider] जमशेदपुर के बर्मामाइंस थाना के लाल बाबा फाउंड्री के पास स्थित उत्तम जैसवाल गोदाम के पीछे लगे कचरों के अंबार में आग लग जाने से अफरा तफरी मच गई। करीब तीन दमकलों द्वारा एक घंटे के मशकक्त के बाद आग पर काबू पाया गया, वैसे मौके पर झारखंड अग्निशमन के दो और टाटा स्टील के एक दमकल ने पहुंचकर आग पर काबू पाया।
आस पास इलाके में कई बड़े बड़े है गोदाम
हालांकि आग कैसे लगा इस पर संशय बना हुआ है। वहीं आस पास इलाके में कई बड़े बड़े गोदाम है, जहां लाखों का सामान रखा जाता है। समय पर आग नही बुझाया जाता तो यहां एक बड़ी घटना घट सकती थी। मौके पर पुलिस भी पहुंची और आग के संबंध में जानकारी इकट्ठा की जा रही है।