राजनितिज्ञ के बारे में आम धारना यह है कि राजनिति जोड़ घटाव से इतर जन सेवा का दावा महज छलावा होता है। लेकिन जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक एवं झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने इस धारना के उलट मिसाल पेश की है। कोल्हान के सबसे बड़े सरकार अस्पताल एमजीएम में पीपीपी मोड पर खुले जांच केंद्र का उद्घाटन करने पहुंचे बन्ना गुप्ता को जब यह पता चला की अस्पताल में रक्त उपलब्ध नहीं है और एक मरीज को जीवन रक्षा के लिए रक्त की तत्काल जरूरत है। पलभर की देरी किए बगैर बन्ना गुप्ता खुद रक्त देने के लिए तैयार हो गए और रक्तदान किया।
पति को खून की जरूरत बताकर मांगी मदद
उनके इस कदम का मरीज और उनके तिमारदारों ने ना केवल सराहना की बल्कि शुक्रिया भी अदा किया। दरअसल, शनिवार को अस्पताल में जांच केंद्र का उद्घाटन करने के बाद वो अस्पताल का दौरा कर रहे थे। इसी बीच एक महिला उनके पास आई और अपने पति को खून की जरूरत बताकर स्वास्थ्य मंत्री से मदद मांगी। पोटका के कालिकापुर निवासी 49 वर्षीय सुबोध भकत के लिए स्वास्थ्य मंत्री खुद रक्तदान करने पहुंचे और रक्तदान किया। उन्होंने लोगों से ज्यादा से ज्यादा रक्तदान करने की अपील भी की।




















