[Team Insider] जमशेदपुर के सुंदरनगर थाना अंतर्गत टाटा- हाता मार्ग पर बीते रविवार को कार और बाइक की बीच टक्कर हो गई। इस टक्कर में एक पति- पत्नी की मौत हो गई थी ।
आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम की
वही इस मामले में आक्रोशित लोगों ने मंगलवार को सड़क जाम कर दी । बता दे इस घटना के दूसरे दिन मुआवजे पर सहमति नहीं बनने पर लोगो ने सड़क जाम किया । इस दौरान लोग सुंदरनगर पुलिस और RAF अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी भी किया। सड़क जाम करने के पहले राजदोहा के लोगों ने थाने में वार्ता भी की थी। लेकिन सहमति नहीं बनने तो वो लोग हंगामा करते हुये थाना से बाहर निकल गये और रोड जाम कर दिया।
50 लाख रुपये मुआवजे की मांग
बता दें कि घटना के दो दिनों के बाद भी दोनों शवों का अंतिम संस्कार नहीं किया गया है। परिवार के लोगों का कहना है कि जबतक मुआवजे पर सहमति नहीं बनती है, तबतक वे शव का पोस्टमार्टम भी नहीं करायेंगे। लोगों का कहना है कि अगर पुलिस की रवैया इसी तरह की रही तो वे शव को ही थाना गेट पर रखकर प्रदर्शन करेंगे। वहीं वार्ता के दौरान यह तय किया गया कि डेढ़ लाख रुपये मुआवजे के रूप में दिया जायेगा। यह सुनते ही जादूगोड़ा राजदोहा के लोग भड़क गये और वार्ता से बाहर निकल गये। परिजन 50 लाख रुपये मुआवजे की मांग घटना के दिन से ही कर रहे हैं। लोगों का कहना है, कि जबतक मुआवजा नहीं दिया जाता है, तबतक वे सड़क पर ही रहेंगे।
अरोपी कि हुयी जमानत
विदित हो कि बीते रविवार को सुंदरनगर थाना क्षेत्र के कदमडीह टर्निंग के पास सीआरपीएफ के एएसआई चंदन कुमार सिंह की कार से बाइक सवार गिरिश सरदार और सूरजोमनी सरदार गंभीर रूप से घायल हो गये थे। घटना के बाद दोनों की इलाज के दौरान टीएमएच में सोमवार की सुबह मौत हो गयी थी। घटना के बाद आरोपी को सुंदरनगर पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। लेकिन कोर्ट से उसकी जमानत हो गयी थी। जमानत होने पर भी लोग भड़क गये थे और सोमवार की रात थाने पर हंगामा किया था।