बिहार के जमुई जिले (Jamui Murder News) में एक बार फिर आपराधिक हिंसा ने कानून-व्यवस्था की चुनौती को उजागर कर दिया है। चरकापथर थाना क्षेत्र के थमहन पंचायत अंतर्गत चिल्काखांड़ निवासी और कुख्यात पूर्व नक्सली कमांडर लखन यादव की शनिवार देर शाम गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह वारदात बाराटांड गांव के पास उस समय हुई, जब इलाके में क्रिसमस और सोहराय पर्व के चलते उत्सव का माहौल था। अचानक हुई इस सनसनीखेज घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत और अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार लखन यादव बाराटांड आदिवासी टोला में आयोजित तीन दिवसीय क्रिसमस (सोहराय) कार्यक्रम में शामिल होने गया था। कार्यक्रम से लौटने के दौरान पहले से घात लगाए बैठे अज्ञात हमलावरों ने उस पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक आधा दर्जन से अधिक गोलियां लगने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। गोली चलने की आवाज सुनते ही आसपास के लोग सहम गए और हमलावर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही चरकापत्थर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और इलाके की घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी है। हत्या के बाद से गांव और आसपास के क्षेत्रों में पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके।
लखन यादव का नाम झाझा जीआरपी लूटकांड, बोंगी इलाके में सड़क निर्माण कंपनी की जेसीबी जलाने सहित कई नक्सली वारदातों में सामने आ चुका था। वर्ष 2020 में पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था और उसकी निशानदेही पर घर के पास से हथियारों का जखीरा भी बरामद किया गया था। हालांकि बाद में वह जमानत पर बाहर आ गया था और हाल के दिनों में वह सार्वजनिक कार्यक्रमों में भी नजर आने लगा था।
इस हत्या ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। क्या यह पुरानी नक्सली रंजिश का नतीजा है या फिर किसी नए आपराधिक गिरोह की साजिश? पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है कि हाल के वर्षों में सक्रिय आपराधिक नेटवर्क से उसकी कोई दुश्मनी तो नहीं थी। परिवारिक सूत्रों के अनुसार लखन यादव ने दो शादियां की थीं। पहली पत्नी से उसे एक पुत्र और एक पुत्री हैं, जबकि दूसरी पत्नी से एक पुत्र है। अचानक हुई इस हत्या से परिवार में मातम पसरा हुआ है। फिलहाल पुलिस हर पहलू को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है। मोबाइल कॉल डिटेल्स, पुराने आपराधिक रिकॉर्ड और हालिया गतिविधियों की पड़ताल की जा रही है।






















