Jamui NDA Clash: बिहार की सियासत में एक बार फिर आपसी खींचतान खुलकर सामने आई है। जमुई जिले के सोनो प्रखंड के बटिया दहियारी इलाके में शनिवार को आयोजित एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब बिहार सरकार के मंत्री सुमित कुमार और पूर्व एमएलसी संजय प्रसाद मंच पर ही भिड़ गए। दोनों नेताओं के बीच पुराना विवाद लंबे समय से चर्चा में रहा है, लेकिन पहली बार यह तनाव खुलेआम इतनी बड़ी घटना का कारण बना।
कार्यक्रम शुरू होते ही दोनों नेताओं के समर्थक अपने-अपने नेता के पक्ष में नारेबाजी करने लगे। धीरे-धीरे नारेबाजी बहस में और फिर धक्का-मुक्की और हाथापाई में बदल गई। मंच पर माहौल इतना बिगड़ गया कि दोनों गुटों के बीच लाठी-डंडे चलने की नौबत आ गई। सुमित कुमार और संजय प्रसाद भी इस झड़प में सीधे तौर पर शामिल दिखाई दिए।
सुरक्षा में तैनात पुलिस बल और वहां मौजूद अन्य नेताओं ने हालात संभालने में काफी मशक्कत की। पुलिस ने दोनों पक्षों को अलग कर सम्मेलन स्थल को शांत किया। हंगामे के बाद संजय प्रसाद अपने समर्थकों के साथ कार्यक्रम स्थल छोड़कर चले गए। यह घटना न केवल एनडीए कार्यकर्ताओं को एकजुट करने के मकसद से आयोजित सम्मेलन को पटरी से उतार गई, बल्कि यह जेडीयू के अंदर चल रही शक्ति-संघर्ष की हकीकत को भी उजागर करती है।






















