जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने बिहार विधानसभा चुनाव में वोट काटने के आरोप पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा, “आरजेडी वाले कह रहे थे कि हमें बीजेपी वालों ने फिक्स किया है और अब बीजेपी वाले कह रहे हैं कि हमें कांग्रेस ने फिक्स किया है। “प्रशांत किशोर ने कहा, “मुझे कुछ लोग कहते हैं कि जन सुराज वोट काटने वाली पार्टी है। मैं ऑन रिकॉर्ड कहता हूं कि जन सुराज वोट काटने वाली पार्टी है।” उन्होंने कहा, “यह ऐसी पार्टी है जो दोनों का वोट काटेगी और उन्हें साफ़ कर देगी।”
चिराग पासवान को बम से उड़ाने की धमकी, LJP-R ने साइबर थाने में FIR दर्ज कराई
बताते चलें कि बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर शुक्रवार को औरंगाबाद के गोह पहुंचे। जहां उन्होंने बिहार बदलाव सभा को संबोधित किया। सभा में प्रशांत किशोर ने लालू यादव पर तंज कसते हुए कहा कि बच्चों की चिंता क्या होती है, ये लालू जी से सीखिए। उनका बेटा 9वीं भी पास नहीं कर पाया, फिर भी वे उसे बिहार का सीएम बनाना चाहते हैं। दूसरी तरफ बिहार के लाखों युवा मैट्रिक, बीए, एमए कर चुके हैं, फिर भी बेरोजगार हैं।

इससे पहले प्रशांत किशोर ने औरंगाबाद की जनता से बड़ा वादा किया। उन्होंने कहा कि दिसंबर 2025 से 60 साल से अधिक उम्र के हर पुरुष और महिला को 2000 रुपये मासिक पेंशन दी जाएगी। साथ ही 15 साल से कम उम्र के बच्चों को निजी स्कूलों में भी मुफ्त शिक्षा मिलेगी। जब तक सरकारी स्कूलों में सुधार नहीं होगा, तब तक सरकार निजी स्कूलों की फीस भरेगी ताकि गरीब का बच्चा भी अंग्रेजी मीडियम स्कूल में पढ़ सके।
चिराग पासवान NDA में रहेंगे, BJP के साथ सीट शेयरिंग पर सहमति बनने की उम्मीद
उन्होंने आगे कहा कि इस साल छठ के बाद बिहार के युवाओं को 10-12 हजार रुपये की मजदूरी के लिए घर छोड़कर बाहर नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने जनता से अपील की कि अगली बार वोट नेताओं के चेहरे देखकर नहीं, अपने बच्चों के भविष्य को देखकर दें, जो नेता आपको और आपके बच्चों को लूटते हैं, उन्हें वोट न दें। बिहार में जनता का राज कायम करें। बता दें कि बिहार में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं। प्रशांत किशोर ने बिहार की सभी 243 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का एलान किया है।