अगले पांच वर्षों में जापान 3.2 लाख करोड़ रुपए का निवेश भारत में करेगा। इसको लेकर जापान के प्रधानमंत्री और भारत सरकार के बीच समझौता हुआ है। दोनों देशों के बीच समझौते के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उक्त जानकारी दी।
जापानी कंपनियां करेंगीं भारत में निवेश
जापानी कंपनियां भारत में बढ़-चढ़कर निवेश करेंगी। जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने बताया कि मेरे भारतीय दौरे से दुनिया हिलगई है। मगर, ऐसे में भी भारत और जापान के बीच घनिष्ठ साझेदारी होना बहुत जरूरी है। प्रधानमंत्री मोदी के साथ बैठक में रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध पर भी चर्चा हुई। फुमियो ने कहा कि युद्ध के मुद्दे का हाल अंतर्राष्ट्रीय कानून के माध्यम से ही निकालने की जरूरत है। जापानी प्रधानमंत्री ने बताया कि दोनों देशों के बीच छह समझौते हुए हैं। जापान ने 2014 में की गई निवेश प्रोत्साहन साझेदारी के तहत भारत में 3.2 लाख करोड़ रुपए निवेश का लक्ष्य घोषित किया है।
टेक्नोलॉजी एवं इनोवेशन सेक्टर में नए आयाम जुड़े
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत और जापान के बीच टेक्नोलॉजी और इनोवेशन सेक्टर में नए आयाम जुड़े हैं और यह आगे भी बढ़ते ही रहेंगे। मोदी ने कहा कि आज की हमारी चर्चा ने हमारे आपसी सहयोग को नई ऊंचाईयों तक ले जाने का मार्ग प्रशस्त किया है। हमने विपक्षीय मुद्दों के अलावा कई क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया है।