मुंबई : बॉलीवुड के मशहूर राइटर और गीतकार जावेद अख्तर एक बार फिर अपने बयान को लेकर सुर्खियों में हैं। मुंबई में शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत की किताब “नरकातला स्वर्ग” (Heaven in the Swamp) के लॉन्च इवेंट के दौरान जावेद अख्तर ने पाकिस्तान को लेकर एक तीखा बयान दिया, जिसने सोशल मीडिया से लेकर सियासी गलियारों तक हंगामा मचा दिया है।
जावेद अख्तर ने अपने ऊपर होने वाली आलोचनाओं का जिक्र करते हुए कहा, “मुझे दोनों तरफ से गालियां मिलती हैं। कुछ लोग मुझे ‘काफिर’ कहकर नरक भेजने की बात करते हैं, तो कुछ ‘जिहादी’ कहकर पाकिस्तान जाने को कहते हैं।” उन्होंने हंसते हुए तंज कसा, “अगर मुझे नरक और पाकिस्तान में से चुनना पड़े, तो मैं नरक ही चुनूंगा।” इस बयान के बाद वहां मौजूद लोग हंस पड़े।
जावेद अख्तर पहले भी पाकिस्तान के खिलाफ अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहे हैं। 2023 में उन्होंने 26/11 मुंबई हमलों को लेकर पाकिस्तान की आलोचना की थी और कहा था कि हमले के जख्म आज भी ताजा हैं। इसके अलावा, उन्होंने पाकिस्तानी कलाकारों पर भारत में लगे बैन का भी समर्थन किया था।
जावेद अख्तर ने अपने ताजा बयान में दोनों तरफ के चरमपंथियों पर निशाना साधते हुए कहा, “एक तरफ के चरमपंथी मुझे गालियां देते हैं, तो दूसरी तरफ के भी ऐसा ही करते हैं। अगर इनमें से कोई एक भी मुझे गाली देना बंद कर दे, तो मैं सोचूंगा कि शायद मैंने कोई गलती कर दी।”
जावेद अख्तर का यह बयान न केवल बॉलीवुड बल्कि राजनीतिक हलकों में भी चर्चा का विषय बन गया है। कुछ राजनीतिक दलों ने उनके बयान का समर्थन किया है, तो कुछ ने इसे गैर-जिम्मेदाराना करार दिया है।