बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले जनता दल यूनाइटेड (JDU) को बड़ा राजनीतिक झटका लगा है। पार्टी के प्रदेश महासचिव रामकृष्ण मंडल ने सोमवार को अपने समर्थकों के साथ जेडीयू छोड़कर लालू प्रसाद यादव की राष्ट्रीय जनता दल (RJD) का दामन थाम लिया।
इस घटनाक्रम से राज्य की राजनीति गरमा गई है। यह दल-बदल ऐसे समय में हुआ है जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी पार्टी की चुनावी तैयारियों में जुटे हुए हैं और NDA की मजबूती की कोशिश कर रहे हैं।
राजद के दिग्गज नेताओं की मौजूदगी में हुई ज्वाइनिंग
आरजेडी के प्रधान महासचिव रणविजय साहू, प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद, मुख्यालय प्रभारी मुकुंद सिंह और बिहारीगंज के पूर्व प्रत्याशी ई. सुभाष कुमार की मौजूदगी में रामकृष्ण मंडल, जेडीयू शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव दयानंद शर्मा और युवा जेडीयू के अविनाश राम ने अपने समर्थकों के साथ राजद की सदस्यता ग्रहण की।
राजनीतिक समीकरण पर असर, RJD का JDU पर तंज
इस बड़े दल-बदल के बाद RJD नेताओं ने जेडीयू पर हमला बोला। पार्टी के वरिष्ठ नेता रणविजय साहू ने कहा—
“नीतीश कुमार की पार्टी से अब नेताओं का मोहभंग हो रहा है। जेडीयू की नीतियों से असंतुष्ट नेता अब सही जगह आ रहे हैं। बिहार की जनता बदलाव चाहती है और RJD ही वह विकल्प है।”