खगड़िया: बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। राजनीतिक हत्याओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बेलदौर से जदयू विधायक पन्नालाल सिंह पटेल के भांजे और जदयू के जिला महासचिव कौशल सिंह की बुधवार शाम गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह सनसनीखेज वारदात चौथम थाना क्षेत्र के पूर्वी टोला कैथी और जयप्रभा नगर के बीच हुई, जिसने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया।
खून से लाल हुई सड़क, आंखों के सामने मारी गई गोली
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कौशल सिंह अपनी पत्नी के साथ बाइक पर सवार होकर गोदाम की ओर जा रहे थे। तभी बाइक सवार बदमाशों ने पीछा कर उन्हें रास्ते में घेर लिया। पहले दो गोलियां मारी गईं, जिससे वे बाइक से गिर पड़े। लेकिन हत्यारों की क्रूरता यहीं खत्म नहीं हुई। बदमाशों ने नजदीक आकर दोबारा फायरिंग की और फिर तेज रफ्तार से सोनवर्षा की ओर भाग निकले।
घायल कौशल सिंह को आनन-फानन में खगड़िया के नेक्टर हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
हत्याकांड के पीछे ‘परिवार का हाथ’?
इस हत्या का सबसे चौंकाने वाला पहलू यह है कि इसमें परिवार के ही सदस्य का नाम सामने आ रहा है। मृतक की पत्नी ने पुलिस को बताया कि कौशल सिंह के भतीजे ने ही उनकी कनपटी में गोली मारी। हत्या का कारण पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है, लेकिन पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है।