जेडीयू नेता श्याम रजक की पत्नी का निधन (Shyam Rajak Wife Daeth) हो गया। इस बात की जानकारी खुद श्याम रजक ने सोशल मीडिया पर दी। उन्होंने लिखा कि मेरी पत्नी अलका रजक जी का अभी पीएमसीएच पटना मे निधन हो गया है। थोड़ी देर मे पार्थिव शरीर आरा गार्डेन रेसिडेंसींस सोसाइटीज स्थित आवास जगदेव पथ के लिए प्रस्थान करेगा। उन्होंने बताया कि अंतिम संस्कार के लिए सूचना कुछ समय के बाद देंगे।
बताया जा रहा है श्याम रजक की पत्नी अलका रजक बीमार थीं। उनका इलाज पटना मेडिकल कॉलेज में चल रहा था। जहां आज दोपहर बाद उनका निधन हो गया। उनके निधन से परिवार में मातम है। जेडीयू नेता के इस दुख की घड़ी में कई नेता उनके आवास पहुंच रहे हैं और शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दे रहे हैं। अंतिम संस्कार की सूचना अभी तक नहीं आई है। जल्द ही इसकी जानकारी भी दी जाएगी।






















