मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बड़बोले विधायक गोपाल मंडल (Gopal Mandal) हमेशा अपने विवादित बयान को लेकर सुर्ख़ियों में रहते हैं। विधायक जी एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। इस बार उन्होंने अपनी ही पार्टी के सांसद अजय मंडल और एक महिला नेत्री के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी कर पार्टी के भीतर नई बहस को जन्म दे दिया है।
रविवार को भागलपुर जिले के कटाव प्रभावित इलाके—रंगरा प्रखंड के ज्ञानीदास टोला तीनटंगा—का दौरा करते समय गोपाल मंडल ने मीडिया से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने जल संसाधन विभाग पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए और कहा कि विभाग के अधिकारी “लूट में लगे हैं”। उन्होंने गंगा कटाव की स्थिति को लेकर प्रशासनिक लापरवाही का हवाला देते हुए कहा कि “200-250 घरों में से केवल 10 ही बचे हैं” और काम समय रहते नहीं हुआ।
Bihar Politics: विजय सिन्हा बोले- चुनाव आयोग के नोटिस का हर हाल में दूंगा जवाब
इसी बातचीत के दौरान गोपाल मंडल ने नियंत्रण खोते हुए जेडीयू के भागलपुर सांसद अजय मंडल को लेकर कहा कि वे “क्षेत्र में सक्रिय नहीं हैं” और पार्टी की एक महिला नेता के प्रचार में लगे रहते हैं। उन्होंने उस महिला नेत्री को लेकर आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग करते हुए यह भी आरोप लगाया कि उसे आगामी चुनाव में प्रत्याशी बनाए जाने की तैयारी चल रही है।
सांसद अजय मंडल ने इस पर जवाब देते हुए कहा, “मैं गोबर में ढेला मारना नहीं चाहता, लेकिन गोपाल मंडल की भाषा बेहद अशोभनीय और निंदनीय है।” उन्होंने बताया कि वे इस मामले में कानूनी कार्रवाई करेंगे और पार्टी नेतृत्व से गोपाल मंडल को जेडीयू से निष्कासित करने की मांग करेंगे। इसके साथ ही वे थाने में एफआईआर दर्ज कराने और अदालत में मानहानि का मुकदमा दायर करने की भी तैयारी में हैं।





















