2025 में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की जीत का दावा करने वाले लालू प्रसाद यादव को जदयू सांसद संजय झा ने करारा जवाब दिया है। जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने कहा है कि लालू प्रसाद 2005-2010 का चुनाव में हारे, पिछले लोकसभा चुनाव में हारे, विधानसभा उपचुनाव में हारे, इतनी बार हारने के बाद ऐसा बोलते हैं तो बोलते रहें. उनके बोलने से क्या फर्क पड़ता है।
लालू यादव से मिलने पटना पहुंचे झारखंड के मंत्री संजय यादव… बोले- तेजस्वी बनेंगे अगले सीएम
उन्होंने कहा कि बीस साल से सत्ता से बाहर क्यों है लालू यादव ? क्योंकि जनता का उनपर भरोसा नहीं है, इसलिए उनकी बातों को गंभीरता से लेने की जरुरत नहीं हैं। 20 सालों से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बिहार की जनता ने आशीर्वाद दिया है और इस बार भी जनता ने मन बना लिया है. नीतीश कुमार को जनता का आशीर्वाद प्राप्त है। इस बार भी हम पूरी मजबूती से चुनाव जीतेंगे। नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही सरकार बनेगी।
श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए बिहार से अतिरिक्त कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी…
लालू यादव के साले साधू यादव के बयान पर उन्हाेंने कहा कि साधू यादव ने जाे कुछ भी कहा वह पुरानी बात है। राज्य कर जनता इस बात को जानती है कि बिहार का अपहरण उद्योग मुख्ममंत्री आवास से ही कंट्रोल होता था। यही कारण था कि 2005 में बिहार में इस कुशासन को हटाया गया और नीतीश कुमार सत्ता में आए। बिहार की जनता सब देख चुकी है और इसी कारण 2005 से लगातार हमें जनसमर्थन मिलता रहा है।