जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा के नेतृत्व में पूर्वी तथा दक्षिण पूर्वी एशियाई देशों के दौरे पर गया सांसदों का सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल सातवें दिन बुधवार को इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता पहुंचा और कई अहम कूटनीतिक मुलाकातें की। प्रतिनिधिमंडल ने आसियान के महासचिव डॉ. काओ किम हॉर्न और इंडोनेशिया के विदेश मंत्रालय के उपमंत्री श्री अरिफ हवास ओएग्रोसेनो के साथ बैठक की।
प्रतिनिधिमंडल द्वारा इन बैठकों में पहलगाम में हुए आतंकी हमले, आतंकवाद को सीमा पार से मिल रहे सहयोग और एलओसी एवं सीमा पार के आतंकी ठिकानों पर भारत द्वारा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत की गई सटीक कार्रवाई की जानकारी देने के साथ-साथ आतंकवाद के प्रति भारत की नई ज़ीरो टॉलरेंस नीति और ‘न्यू नॉर्मल’ सुरक्षा रणनीति के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
बिहार NDA नेताओं ने कहा ऐतिहासिक होगी पीएम मोदी की रैली.. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने याद दिलाये वादे
बैठक के दौरान आशियान महासचिव और इंडोनेशियाई विदेश मंत्रालय के उपमंत्री एवं अन्य अधिकारियों ने आतंकवाद की कड़ी निंदा की और आतंकवाद से निपटने में सभी अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत को समर्थन देने का आश्वासन दिया। आसियान देशों के साथ भारत की व्यापक रणनीतिक साझेदारी को मजबूती देने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण बैठक थी।
संजय कुमार झा के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने कई इंडोनेशियाई सांसदों से भी मुलाकात की और लोकतांत्रिक मूल्यों व सांस्कृतिक संबंधों पर आधारित द्विपक्षीय सहयोग को और मज़बूत करने की प्रतिबद्धता दोहराई। प्रतिनिधिमंडल अगले दो दिन तक इंडोनेशिया में ही रहेगा और कई प्रमुख संगठनों, संस्थाओं तथा सख्शीयतों से मुलाकात करेगा।