बिहार विधानसभा चुनाव से पहले जनता दल यूनाइटेड (JDU) के भीतर राजनीतिक हलचल तेज होती जा रही है। पार्टी के मुख्य प्रवक्ता और एमएलसी नीरज कुमार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व ट्विटर) पर अपनी ही पार्टी की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाकर नया विवाद खड़ा कर दिया है। नीरज कुमार ने लिखा कि भारत रत्न जननायक की उपाधि चोरी करना, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दिवंगत माता पर आपत्तिजनक टिप्पणी करना और हाल ही में तेजस्वी यादव द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को “चीट” कहना अपमानजनक है, लेकिन मोकामा के रोड शो में राजनीतिक कार्यकर्ताओं को “सड़कछाप” और “लफुआ” कहना क्या सम्मान कहलाता है?
नीरज कुमार के इस बयान ने न केवल JDU के अंदरूनी मतभेदों को उजागर कर दिया है बल्कि चुनावी रणनीति पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। दरअसल, शनिवार को केंद्रीय मंत्री और जेडीयू के सीनियर नेता ललन सिंह मोकामा पहुंचे थे और वहां बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह के साथ रोड शो किया था। इसी दौरान राजनीतिक कार्यकर्ताओं को सड़कछाप और लफुआ कहे जाने की बात सामने आई। नीरज कुमार ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी और पार्टी नेतृत्व को कटघरे में खड़ा कर दिया।
तेजस्वी यादव का नीतीश पर बड़ा हमला.. कहा- ‘Chief नहीं Cheat Minister बन गए हैं
गौरतलब है कि नीरज कुमार लंबे समय से अनंत सिंह के कट्टर विरोधी रहे हैं। 2015 के विधानसभा चुनाव में वे अनंत सिंह के खिलाफ मैदान में उतरे थे, लेकिन करारी हार का सामना करना पड़ा। जेल से रिहा होने के बाद अनंत सिंह ने जेडीयू से चुनाव लड़ने की इच्छा जताई थी, जिस पर नीरज कुमार ने दावा किया था कि उन्हें किसी कीमत पर टिकट नहीं मिलेगा। लेकिन हालात बदल गए और शनिवार को ललन सिंह के साथ रोड शो और रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व मंत्री अशोक चौधरी से मुलाकात ने यह साफ कर दिया कि आगामी चुनाव में जेडीयू मोकामा से अनंत सिंह को ही टिकट देने जा रही है।
इस घटनाक्रम से नीरज कुमार की नाराज़गी चरम पर पहुंच गई है। सोशल मीडिया पर उनकी पोस्ट को राजनीतिक पर्यवेक्षक पार्टी के भीतर की खींचतान और टिकट बंटवारे की लड़ाई से जोड़कर देख रहे हैं। यह भी माना जा रहा है कि मोकामा सीट को लेकर जेडीयू के भीतर गहरी दरार बन चुकी है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि चुनावी समर में जेडीयू इस अंदरूनी संकट से कैसे निपटती है और क्या नीरज कुमार जैसे नेताओं को पार्टी अपने पाले में रख पाती है या नहीं।






















