बिहार चुनाव से पहले राष्ट्रीय जनता दल और जनता दल (यूनाइटेड) के बीच एक्स वार छिड़ गया है। आये दिन दोनों पार्टियों की तरफ से फोटो और वीडियो शेयर कर एक दूसरे पर निशाना साधा जा रहा है। आज फिर जेडीयू की ओर से वीडियो फोटो शेयर कर लालू परिवार पर निशाना साधा गया है। जेडीयू की ओर से किये पोस्ट में लिखा है कि एक ओर परिवार फर्स्ट है और दूसरी ओर बिहार। इसमें तेजस्वी यादव और नीतीश कुमार की कार्टून फोटो लगाई गई है।
बिहार में तेजस्वी यादव का मीम अटैक: “डबल इंजन सरकार” को बताया ‘खटारा’, पोस्टर वायरल
आगे पोस्ट में लिखा है- नीतीश जी के लिए पहले बिहार है। ये उनमें से नहीं जिनके लिए पहले परिवार है। नीतीश सरकार में हर गाँव, हर शहर का विकास हो रहा है। बिहार की जनता जानती है कि लालू-राबड़ी के शासन में विकास तो अवकाश पर था। आज मेरिट पर राज्य में बहाली होती है, पहले सिफारिश ही बहाली का पैमाना था।
एक दूसरे पोस्ट में वीडियो शेयर कर लिखा है- हर हाल में सत्ता प्राप्ति और अपने परिवार का विकास ही लालू-राबड़ी शासन का मुख्य उद्देश्य रहा। वहीं 2005 के बाद जब नीतीश कुमार जी ने बिहार की बागडोर संभाली, तब बिहार और हर बिहारी के विकास का संकल्प लिया। आज यह संकल्प फलीभूत होकर राज्य के हर गाँव, हर कस्बे में दिखाई पड़ता है।