ऑपरेशन सिंदूर के बाद सोमवार को पीएम मोदी ने देश को संबोधित किया। अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने आतंक के खिलाफ भारत की नई तीन नीतियों को गिनाया। इस नई नॉर्मल नीति का जेडीयू की तरफ से मंगलवार को स्वागत किया गया है। पीएम मोदी को बधाई दी गई है। जेडीयू दफ्तर में मंत्री एवं वरिष्ठ नेता विजय चौधरी ने प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर को लेकर पीएम मोदी ने कल देश को संबोधित किया।
विस्तृत विवरण पीएम मोदी ने दिया। अब तक जो नीति रही है उससे अलग अब नीति होगी। पीएम ने स्पष्ट कहा कि किसी भी आतंकवाद गतिविधि का मतलब युद्ध माना जाएगा। उसी तरह जवाब दिया जाएगा। कश्मीर आतंकवाद को लेकर न्यू नार्मल नीति जो बनी है उसको लेकर हम लोग, पूरा बिहार पीएम मोदी को धन्यवाद देते हैं। ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ स्थगित हुआ है। खत्म नहीं हुआ।
सुशील मोदी की पुण्यतिथि पर सीएम नीतीश की बड़ी घोषणा.. पार्क का नामकरण और राजकीय समारोह का ऐलान
वहीं भारत पाक के बीच युद्धविराम में अमेरिका के कथित मध्यस्थता पर केंद्र सरकार को विपक्ष घेर रहा है। इस पर उन्होंने कहा कि पीएम ने साफ कह दिया है कि किसी ने मध्यस्थता नहीं की। भारत पाक के DGMO के बीच बातचीत हुई। भारत किसी की मध्यस्थता स्वीकार नहीं करेगा।
वहीं बिहार कांग्रेस ने पहलगाम घटना के आतंकियों का फोटो X पर पोस्ट कर कहा कि ऑपरेशन सिंदूर अधूरा है। इस पर विजय चौधरी ने कहा कि पीएम मोदी खुद कह रहे हैं कि अभी यह ऑपरेशन बंद नहीं हुआ। कांग्रेस को आतंकियों का पता है तो केंद्र सरकार को बताए। कार्रवाई होगी। राष्ट्रीय संकट खड़ा करने की कोशिश की गई। सेना ने मुंह तोड़ जवाब दिया।