बिहार में इसी साल बिहार विधानसभा का चुनाव होने वाला है। ऐसे में सभी राजनैतिक दल अपनी पार्टी और संगठन को मजबूत बनाने में जुटे हुए हैं। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जेडीयू ने पार्टी के रणनीतियों और सरकार के कामों को लोगों तक ले जाने के लिए पार्टी के प्रवक्ताओं का जुटान करने का फैसला किया है। पटना के जदयू कार्यालय में आज नेताओं ने बैठक की। मीटिंग खत्म होने के बाद ये फैसला लिया गया है कि जातिगत गणना के साथ-साथ कई मुद्दों पर पार्टी लोगों के बीच जाएगी। इसको लेकर 6 और 7 मई को गया में जदयू की बैठक होगी।

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि हम लोगों ने संगठन को लेकर के भी चर्चा की है और जिस तरीके से जाति जनगणना कराई जा रही है तो नीतीश कुमार ने जातिगत गणना काफी पहले कर दी लेकिन अब हम लोग इस पूरे मामले को लेकर जनता के बीच जाएंगे। क्योंकि चुनावी वर्ष है तो निश्चित तौर पर चुनाव को लेकर भी चर्चा हुई है।
बैठक में राजनीतिक हालात के साथ-साथ पार्टी के सभी प्रवक्ता और पार्टी के मीडिया सेल से जुड़े लोगों और संगठन के बड़े लोगों को बुलाया गया था। इस बैठक में जातिगत गणना के साथ-साथ बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी किस तरीके से हो और जनता के बीच जाकर किस तरीके से पूरे मामले को रखा जाए, इसको लेकर संगठन के तौर पर बड़ी बैठक होगी, जिसमें बड़ा फैसला होगा।