जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले के बाद दिल्ली में बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में जनता दल यूनाइटेड (JDU) की गैरहाजिरी ने राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है। जहां एक ओर कांग्रेस ने इस अनुपस्थिति पर तीखा सवाल उठाया, वहीं जेडीयू ने इसे “कार्यक्रमों की व्यस्तता” से जोड़ा और अपनी सफाई दी।
JDU का न आना, विपक्ष का वार
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने तीखा हमला करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री की प्राथमिकता चुनाव है। जेडीयू की प्राथमिकता प्रधानमंत्री हैं। आतंकी हमले पर सर्वदलीय बैठक का इंतज़ार किया जा सकता है।
जेडीयू की सफाई: मोदी की रैली में व्यस्त थे नेता
जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन सिंह ने सफाई देते हुए कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मधुबनी में आयोजित सभा में शामिल थे, जो राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के मौके पर हो रही थी। उन्होंने कहा कि हम दिल्ली नहीं पहुंच पाए, पर हम केंद्र सरकार के हर राष्ट्रहित फैसले के साथ हैं।