29 जून को जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक है मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सह जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश की अध्यक्षता में यह बैठक होगी। इस बैठक को लेकर तैयारी अंतिम चरण में है। इस बैठक को लेकर पार्टी के संबंधित नेताओं को संदेश भेजा जा चुका है। जदयू की बैठक में केंद्र और राज्य सरकार में पार्टी के तमाम मंत्रीगण, लोकसभा और राज्यसभा के सांसद, सभी प्रदेशों के अध्यक्ष समेत राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य शामिल होंगे।
भाजपा सांसद ओम बिरला दूसरी बार चुने गए लोकसभा के अध्यक्ष… वोटिंग नहीं, ध्वनिमत से हुआ फैसला
जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में कई अहम फैसले लिए जाने की उम्मीद है। माना जा रहा है कि कार्यकारिणी में संगठन विस्तार, पार्टी को मजबूत करने, बिहार के लिए विशेष राज्य का दर्जा या स्पेशल पैकेज और आगामी बिहार विधानसभा चुनाव से जुड़े प्रस्ताव लाए जा सकते हैं। बैठक में भाग लेने के लिए पार्टी के सभी नेता 28 जून तक दिल्ली पहुंच जाएंगे।