आज यानी 8 अगस्त 2022 को एनटीए (National Testing Agency) ने जेईई मेन सेशन टू के रिजल्ट की घोषणा कर दी गई है। अभ्यर्थी अपना रिजल्ट JEE Mains के ऑफिशियल साईट jeemain.nta.nic.in, ntaresult.nic.in पर चेक कर सकते है।
7 अगस्त को जारी हुई थी आंसर की
एनटीए ने 7 अगस्त को ही फाइनल आंसर की को जारी कर दिया था। जिसके बाद सोमवार को रिजल्ट भी जारी हो चुकी है। वही 20 जुलाई से 30 जुलाई तक के लिए परीक्षा का शिफ्ट आयोजित हुआ था। सफल स्टूडेंट अब 28 अगस्त को होने वाली जेईई एडवांस के परीक्षा में शामिल होंगे।
24 सफल स्टूडेंट सफल, 1 बिहार से
इस परीक्षा में कुल 6 लाख 22 हज़ार से अधिक अभ्यर्थियों ने नामंकन किया था उनमे से लगभग 5 लाख 40 हज़ार स्टूडेंट ही उपस्थित हुए थे। इस परीक्षा में कुल 24 स्टूडेंट ने परफेक्ट 100 NTA स्कोर किया है जिसमें बिहार के अरुदीप कुमार भी शामिल है।
