[Team Insider] जमशेदपुर में लगातार चोरी की घटना देखने को मिल रही है। दो अलग अलग जगह चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। जहा पुलिस ने एक चोरी की घटना में शामिल चोर गिरोह को गिरफ्तार किया। वही दूसरी चोरी की दूसरी घटना की छानबीन कर रही है । वही पुलिस ने चोरो के गिरोह को पकड़ने में सफलता हासिल की है ।
गिरोह के 5 सदस्य को गिरफ्तार
बारबोरा पुलिस ने चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह के 5 सदस्य को गिरफ्तार किया है । वही पकड़े गए युवक के पास से चोरी की टेंपो, मोबाइल फ़ोन और कुछ रुपए बरामद किए हैं । मिली जानकारी के अनुसार 25 जनवरी को रेलवे स्टेशन के पास से टेंपो की चोरी हुई थी। वही 28 जनवरी को एक लॉज में चोरी हुई थी । पुलिस ने जांच क्रम में ट्राफिक कॉलोनी से अपराधी महेश दुबे को पकड़ा और पूछताछ में उसने सारी बात बताई। जहां बयान पर पुलिस ने चाईबासा बाजार के पास से सभी अपराधियों को पकड़ा और चोरी के सामान भी बरामद किए गए।
![](https://www.insiderlive.in/wp-content/uploads/2022/02/vlcsnap-2022-02-03-17h04m38s734.png)
चोरो ने घर से उड़ाया10 लाख
वही जमशेदपुर में चोरों ने एक घर को अपना निशाना बनाया । जहां अज्ञात चोरों ने लाखों की चोरी को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि शादी वाला घर था और शादी के लिए तमाम समान और गहने जिसकी कीमत लगभग 10 लाख के आसपास थी। जहा चोरो ने अपना हाथ साफ कर तमाम सामान उड़ा ले गए । वही पुलिस को जैसे घटना की जानकारी मिली। मौके पर पुलिस पहुंचे और जांच में जुट गई है।