[Team insider] राज्य में कोरोना वायरस के पिछले 24 घंटे में कुल 1009 लोग और संक्रमित मिले, वहीं संक्रमण से पांच लोगों की मौत हो गयी। राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान राजधानी रांची में 289, पूर्वी सिंहभूम में 107, गोड्डा में 180 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित लोग मिले।
राज्य में अभी कुल 13908 लोग है कोरोना संक्रमित
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक राज्य में अभी कुल 13908 लोग संक्रमित हैं जबकि पिछले चौबीस घंटों में 2921 लोग संक्रमण से मुक्त हुए हैं। राज्य में अब तक कुल 4,24,337 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं जबकि कुल 4,05,143 कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं। पिछले चौबीस घंटों में राज्य में कुल 42,600 लोगों की कोरोना जांच की गयी जिनमें से 1009 संक्रमित पाए गए। राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5282 हो गयी।
![](https://www.insiderlive.in/wp-content/uploads/2022/01/IMG_20220127_094243.jpg)