[Team insider] राज्य के 55 हजार पुलिसकर्मी अपनी विभिन्न मांगों को लेकर 9 मार्च से आंदोलन करेंगे, जिसकी प्रेस कॉन्फ्रेंस जानकारी कर दी। झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन लंबे समय से झारखंड पुलिस के जवानों की बुनियादी सुविधाओं के लिए लगातार प्रयास रहा है। अपनी मांगों को लेकर पहले ही राज्य के विधायक और मंत्रियों को मांग पत्र सौंप चुके हैं।
8 मार्च तक सार्थक पहल करने की अपील की गयी है
पुलिसकर्मियों की लंबित मांगों पर सरकार से 8 मार्च तक झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन के प्रतिनिधि के साथ वार्ता कर समाधान के लिए सार्थक पहल करने की अपील की गयी है। इस अवधि में मांगों पर विचार नहीं होने पर, झारखंड पुलिस के करीब 55 हजार जवान अपने बुनियादी सुविधाओं के लिए पुलिस मेंस एसोसिएशन के संघीय नियमावली के अनुरूप 9 मार्च से चार चरणों में चरणबद्ध आंदोलन करने के लिए विवश होंगे।
चार चरण में हो रहा है आंदोलन
चार चरण में आंदोलन हो रहा है। पहले चरण में काला बिल्ला लगाकर काम करेंगे। जिन 19 प्रमुख मांगों को चरणबद्ध आंदोलन करने जा रहे है, उनमें 20 दिनों का क्षतिपूर्ति अवकाश। एक माह के अतिरिक्त वेतन में त्रुटि। एसीपी और एमएसीपी में त्रुटि। सातवें वेतन के अनुरूप वर्दी, राशन धुलाई समेत अन्य भत्ते। जवानों को बेहतर इलाज के लिए मेडिक्लेम की व्यवस्था। तनाव के कारण आये दिन जवानों द्वारा आत्महत्या की जा रही है इसे रोकने के लिए सार्थक पहल। वादी अभियान में लगे जवानों की सुविधा और मनोबल बढ़ाने। नयी वाहिनी और राज्य के कई जिलों में पुलिसकर्मियों केकार्यालय, परिवारिक आवास भवन और बैरक का निर्माण।