[Team Insider] झारखंड विधानसभा बजट सत्र के पांचवे दिन शुक्रवार को सदन की कार्यवाही से पहले विपक्षी भारतीय जनता पार्टी ने विरोध प्रदर्शन किया। सत्र के शुरुआत के पहले भाजपा विधायक पंचायत सचिव अभ्यर्थियों की नियुक्ति की मांग और ओबीसी के 27 प्रतिशत आरक्षण की मांग को लेकर धरने पर बैठ।
भाजपा ने ही आरक्षण का घटाया था प्रतिशत
भाजपा के धरने को लेकर कांग्रेस के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा है कि भाजपा ने ही ओबीसी वर्ग के 27 प्रतिशत आरक्षण को घटाकर 14 प्रतिशत करने का काम किया है।पूर्ववर्ती बाबूलाल मरांडी सरकार ने ही किया था। कांग्रेस पार्टी तो शुरू से ही ओबीसी के 27 प्रतिशत आरक्षण का समर्थन करती रही है। कांग्रेस ने घोषणा पत्र में भी इस बात का जिक्र किया था। जल्द ही सरकार इसे पूरा करेगी।
पूरी तरह करते हैं समर्थन
वहीं मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि उनकी सरकार ओबीसी आरक्षण का पूरी तरह से समर्थन करती है। जेएमएम और कांग्रेस के दोनों मंत्रियों ने कहा है कि भाजपा नेताओं को यह जरूर बताना चाहिए कि आखिर किस उद्देश्य से ओबीसी आरक्षण को कम करने का काम किया था।
लाठी डंडे की सरकार बन गई है
जबकि विपक्ष की भाजपा विधायको का कहना है कि हेमंत सरकार लाठी डंडे की सरकार बन गयी है। पंचायत सचिव अभ्यर्थियों की नियुक्ति प्रक्रिया पूरी हो गई है। लेकिन सरकार इस नियुक्ति को पूरा नहीं करना चाहती है।साथ ही पिछड़ों की आबादी के अनुसार राज्य में उनके भागीदारी, पंचायत चुनाव के पहले ओबीसी आरक्षण पूरी करने की मांग की है।
जल्दी नियुक्ति देनी चाहिए
वहीं भाजपा के विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा सफल पंचायत सचिव अभ्यर्थी के ऊपर बर्बरता पूर्ण लाठीचार्ज किया गया। जो निंदनीय है। मौजूदा सरकार को जल्द से जल्द उन्हें नियुक्ति देनी चाहिए।