[Team Insider] चास के शिवपुरी कॉलोनी स्थित जनवितरण प्रणाली के दुकानदार आशा देवी से नाराज उपभोक्ताओं ने मंगलवार जमकर हंगामा किया। हंगामे की सूचना मिलने पर प्रभारी डीएसओ अशोक कुमार झा पहुंचे।जिसके बाद अधिकारी बोले की दुकान सस्पेंड किया जाएगा।
जन वितरण प्रणाली दुकान की मनमानी
दरअसल उपभोक्ताओं का कहना है कि हर महीने डीलर द्वारा राशन उपलब्ध नहीं कराया जाता हैं। डीलर द्वारा 4 किलो अनाज दिया जा रहा है। हालांकि इन आरोपों को डीलर ने खारिज किया है। दिलचस्प बात है कि जब हंगामा खड़ा हुआ। तो डीलर ने लठैत बुला लिया और लठैतों ने धमकी देते हुए हंगामा कर रहे उपभोक्ताओं की फोटो भी ली और जाते जाते अंजाम भुगतने की धमकी दी।
दुकान किया जाएगा सस्पेंड
फरवरी माह का राशन बांटा जा रहा था। तभी ग्राहकों ने फरवरी माह के फ्री अनाज के बारे मे पूछा।तो दोनो तरफ से गर्माहट शुरू हो गयी। दुकान पर उपस्थित प्रभारी डीएसओ सह एजीएम अशोक कुमार झा ने कहा कि दुकान को सस्पेंड किया जायेगा और जांच में अगर पाया गया कि ग्राहकों से बदसलूकी की जाती हैं। तो इसके लिए अलग से प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी।