[Team Insider] पुलिस को मिली बड़ी सफलता। जहां पुलिस ने डकैती का उद्भेदन करते हुए 8 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। बता दें कि बनगाड़िया ओपी क्षेत्र के जयमंगला कंस्ट्रक्शन के गोदाम में हथियार के बल पर दो गार्ड को बंधक बनाकर पीतल के सामानों की डकैती कर ली थी ।
क्या है पूरा मामला
1 और 2 अप्रैल की मध्यरात्रि रेलवे का काम कर रही जयमंगला कंस्ट्रक्शन के गोदाम में रात के अंधेरे का फायदा उठाकर 10 से 15 की संख्या में अपराधी गोदाम में घुस गये और हथियार के बल पर दो गार्ड को बंधक बना लिया। अपराधी पीतल के सामानों को उड़ा ले गए। वही इस मामले में पुलिस ने अपराधियों को गिरफ्तार किया है। अपराधियों के बयान के आधार पर कोलकाता से 28 बोरा पीतल के कलपुर्जे को बरामद किया है। जिसका कुल वजन 1 टन 680 किलो है । इस घटना में इस्तेमाल किए गए दो पिकअप वाहन को भी पुलिस ने बरामद किया है।
मास्टरमाइंड फरार , छानबीन में जुटी पुलिस
वहीं इस मामले को लेकर पुलिस ने टीम गठन किया। गुप्त सूचना के आधार पर मामले की जांच की गई। जिसमें पता चला कि डकैती किए गए पीतल को सौरभ कुमार नमक एक व्यक्ति द्वारा मुंशी साहू को बेचा गया है । मुंशी साहू माल बेचने कोलकाता गया हुआ था। पुलिस ने मुंशी को गिरफ्तार किया । पूछताछ के बाद मिली जानकारी के अनुसार कोलकाता से माल बरामद किया गया। वहीं इस घटना का मास्टरमाइंड अभी फरार है। जिसे पुलिस गिरफ्तार करने में लगी हुई है।