[Team Insider] चतरा के गुदरी बाजार स्थित एक घर में आग लगने का मामला सामने आया है। जहा आगलगी की घटना ने भीषण तबाही मचा मचा दी। बताया जा रहा है संतन केशरी नामकआदमी का झारखंड किराना दुकान और दो मंजिला मकान में देर रात आग लग गई। जहां लाखों रुपए का सामान जलकर स्वाहा हो गया। वही घर में सोए 94 वर्षीय वृद्ध की एक दम घुटने से भी मौत हो गई।
एएसआई ने मासूम बच्ची की जान बचाई
वही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने पुलिस और स्थानीय लोगों के सहयोग से घंटों कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान सदर थाना के एएसआई शशिकांत ठाकुर ने जान जोखिम में डालकर घर के अन्दर सो रही मासूम बच्ची की जान बचाई। सहारे आग के लपटों से धधकते घर में घुस एएसआई ने बच्ची को बेहोशी की अवस्था में बाहर निकाला। जिसके बाद उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के दौरान बच्ची को हजारीबाग रेफर कर दिया है।
शॉर्ट सर्किट लगी आग
वही घटनास्थल पर दल बदल के साथ एसपी राकेश रंजन एसडीओ मुमताज अंसारी एसडीपीओ अविनाश कुमार पहुंचे। घटना सुबह करीब 3:00 बजे की है और आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। घर के नीचे तल्ले में अशोक साव का किराना दुकान और हिंदुस्तान लीवर का एजेंसी था। जबकि ऊपर तले में अशोक साहू का परिवार रहता था। वही इस आग लगने से परिवार के अन्य सदस्य छत के सहारे दूसरे के घरों में चले गए लेकिन उनके पिता और मासूम बच्ची घर में फस गई। जिसके कारण उनके पिता की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। वहीं मासूम बेटी की स्थिति गंभीर है जिसका इलाज चल रहा है।