[ Team Insider] चतरा की सदर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एटीएम से ऑनलाइन फ्रॉड और खरीदारी मामले में एक फ्रॉड को गिरफ्तार किया है। साथ ही गिरफ्तार फ्रॉड के पास से गुम एटीएम से फर्जी फोन पे अकाउंट बनाकर खरीदे गए दो सोने का चैन, एक डीएसएलआर कैमरा, दो स्मार्टफोन और सामान खरीदारी का बिल बरामद किया गया है।
फर्जी तरीके से फोन पे अकाउंट बना किया लाखों रुपए की अवैध निकासी
बता दे की गिरफ्तार फ्रॉड अमन कुमार चतरा शहर चौर मोहल्ला का रहने वाला है। प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एसडीपीओ अविनाश कुमार ने जानकारी दी की चौर मोहल्लाका ही रहने वाला रणविजय सिंह नामक व्यक्ति ने विगत 10 फरवरी को सदर थाना में मोबाइल चोरी व एटीएम कार्ड खोने से संबंधित प्राथमिकी दर्ज कराई थी। जिसके बाद उनके खाते से लाखों रुपए की अवैध निकासी और ऑनलाइन मार्केटिंग की गई थी। इस घटना के बाद एसपी राकेश रंजन के निर्देश पर सदर थाना प्रभारी लव कुमार के नेतृत्व में स्पेशल टीम बनाकर मामले की जांच का निर्देश दिया गया था। जांच के क्रम खाते से हुए ऑनलाइन मार्केटिंग के आधार पर दुकान की पहचान की गई और खरीदारी करने वाले युवक को दबोचा गया है।
क्या है पूरा मामला
एसडीपीओ ने बताया कि फ्रॉड अमन ने रणविजय का मोबाइल और एटीएम चुराकर फर्जी तरीके से फोन पे अकाउंट बना लिया था। उसी फोन पे अकाउंट के माध्यम से उसने महंगा कैमरा, दो स्मार्ट फोन और दो महंगे सोने के चैन की खरीदारी कर ली थी। एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस ने ब्लाइंड केस का पर्दाफाश करते हुए इसमें शामिल अपराधी को दबोच लिया है। साथ ही उसके पास से चोरी के एटीएम और मोबाइल के माध्यम से खरीदे गए सभी सामान भी जप्त कर लिये गए है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार फ्रॉड अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। पूर्व के किसी मामले में अगर उसकी संलिप्तता पाई जाती है तो और भी मामले का उद्भेदन हो जाएगा। फिलहाल गिरफ्तार फ्रॉड को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।