[Team Insider] शहर से सटे सदर थाना क्षेत्र के छोटकी देवरिया गांव में संदिग्ध अवस्था में फंदे से लटका महिला का शव पुलिस ने बरामद किया है। परिजनों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
इस घटना की सूचना पाकर एसडीपीओ अविनाश कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे।वहीं थाना प्रभारी लव कुमार, एसआई वीणा प्रमाणिक और एएसआई शशिकांत ठाकुर ने शव को मौके से कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है। इस मामले में एसडीपीओ ने कहा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद दोषियों पर कार्रवाई होगी।