[Team Insider] चतरा के जंगलों में महुआ चुनने वालों के द्वारा लगाई गई आग की लपटें अब गांव तक पहुंच चुकी है । दिन प्रतिदिन यह आग विकराल रूप धारण करती जा रही है। जिससे अब ग्रामीण झुलसने लगे हैं। जिससे उन्हें ना सिर्फ आर्थिक नुकसान हो रहा है। बल्कि जान जोखिम में भी पड़ने लगा है ।
आग की तपिश गांव से लेकर घर तक पहुंची
अब स्थिति यह हो गई है कि महुआ चुनने वालों द्वारा जंगलों में लगाई गई आग की तपिश गांव से लेकर घर तक पहुंच चुका है। बता दें कि जिले के कुंडा वन क्षेत्र के अंतर्गत जगन्नाथपुर गांव के जंगल में आग बेकाबू होकर तोमर भारती के घर को चपेट में ले लिया। जिससे घरों के बाहर रखे हजारों पर डिलीवरी पाइप, जूता-चप्पल, पुआल, अनाज समेत मोटरसाइकिल जलकर खाक हो गया।
घंटों मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू
हालांकि आगलगी की घटना के बाद ग्रामीणों के सहयोग से घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया । जिससे एक बड़ी अनहोनी टल गई । भुक्तभोगी सुमन भारती ने बताया कि घर के समीप महुआ पेड़ के नीचे कुछ ग्रामीण द्वारा पत्ता जलाने के नियत से आग लगा दिया गया । लेकिन आग लगाकर उसे छोड़ दिया गया। जिसकी वजह से आग की लपटें धीरे-धीरे घर तक पहुंच गई। वही भुक्तभोगी ने प्रखंड प्रशासन से आर्थिक मुआवजे की मांग की है।