[Team insider] राज्य में कोरोना की रफ्तार अब थमने लगी है । पिछले 24 घंटे में कोरोना के 507 नए मामले सामने आए हैं। जबकि राहत की बात यह रही कि शुक्रवार को कोरोना से एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है। राज्य में अब तक कोरोना संक्रमण के कुल 430803 मामले मिल चुके हैं। जबकि कुल 422440 कोरोना संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। पिछले 24 घंटों में ही 708 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त भी हुए हैं।
जमशेदपुर में 204 मरीज पॉजिटिव पाए गये
झारखंड में शुक्रवार को पॉजिटिव मरीजो की बात करे तो बोकारो में 25, चतरा जिला में 9, देवघर में 3, धनबाद में 8, दुमका में 10, पूर्वी सिंहभूम में 204, गढ़वा में 3, गिरिडीह में 4, गोड्डा में 15, गुमला में 7, हजारीबाग में 6, खूंटी में 2, कोडरमा में 3, लातेहार में 29, लोहरदगा में 6, पाकुर में 8, पलामू में 16, रामगढ़ में 3, रांची में 98, साहिबगंज में 12, सरायकेला में 2, सिमडेगा में 49 और पश्चिमी सिंहभूम जिला में 13 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं।
रिकवरी रेट 97.53 प्रतिशत पर पहुंचा
राज्य में अब कोरोना के 5258 केस बच गए है। वहीं सबसे ज्यादा केस अब रांची में बचे है। राहत की बात यह रही कि ठीक होने वालों की संख्या संक्रमितो से ज्यादा हैं। रिकवरी रेट भी 97.53 प्रतिशत पर पहुंच गया है।