[Team Insider] राज्य में कोरोना की रफ्तार अब थमने लगी है । पिछले 24 घंटे में कोरोना के 280 नए मामले सामने आए हैं। राहत की बात यह है की कोरोना के संक्ररमण की दर में कमी आ रही है वही कोरोना से दो लोगो की मौत हो गई है। जहा एक बोकारो का रहने वाला था और एक हजारीबाग का था । हलाकि राज्य में संक्रमण का सिलसिला अभी भी जारी है। पिछले 24 घंटों में ही 473 लोग कोरोना संक्रमण से स्वस्थ्य हुए हैं। वही सूबे में एक्टिव मरीजो की कुल संख्या 2421 है।
जमशेदपुर में मिले 139 पॉजिटिव मरीज
बात करे जिले की तो सोमवार को सबसे ज्यादा पूर्वी सिंहभूम में 139 पॉजिटिव मरीज मिले रांची 50, सिमडेगा 49, देवघर 25, पलामू 36, बोकारो 37 मरीज मिले है |
रिकवरी रेट 97.53 प्रतिशत पर पहुंचा
राज्य में अब कोरोना के 5258 केस बच गए है। वहीं सबसे ज्यादा केस अब रांची में बचे है। राहत की बात यह रही कि ठीक होने वालों की संख्या संक्रमितो से ज्यादा हैं। रिकवरी रेट भी 97.53 प्रतिशत पर पहुंच गया है।