[Team Insider] राज्य में कोरोना की रफ्तार अब थमने लगी है । पिछले 24 घंटे में कोरोना के 373 नए मामले सामने आए हैं। जबकि राहत की बात यह रही कि रविवार को 8 जिले में एक भी कोरोना के मरीज नहीं मिले। वही कोरोना से धनबाद के एक मरीज की मौत हो गई । हलाकि राज्य में संक्रमण का सिलसिला अभी भी जारी है। जहा राज्य में 16 जिलो में 373 मरीज कोरोना संक्रमित मिले है । पिछले 24 घंटों में ही 543 लोग कोरोना संक्रमण से स्वस्थ्य हुए हैं।
जमशेदपुर में मिले 177 पॉजिटिव मरीज
बात करे जिले की तो रविवार को सबसे ज्यादा पूर्वी सिंहभूम में 177 पॉजिटिव मरीज मिले,बोकारो 10,रांची 78, सिमडेगा 30,कोडरमा 27, पलामू 21, मरीज मिले है |
रिकवरी रेट 97.53 प्रतिशत पर पहुंचा
राज्य में अब कोरोना के 5258 केस बच गए है। वहीं सबसे ज्यादा केस अब रांची में बचे है। राहत की बात यह रही कि ठीक होने वालों की संख्या संक्रमितो से ज्यादा हैं। रिकवरी रेट भी 97.53 प्रतिशत पर पहुंच गया है।