[Team Insider] देवघर के त्रिकूट रोपवे हादसे में सेना के कई जवानों ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर कई लोगों की सुरक्षित जान बचाई ।इस रेस्क्यू ऑपरेशन में एनडीआरएफ, वायु सेना, आर्मी, स्थानीय लोग शामिल थे। रेस्क्यू सफल हो जाने के बाद सेना के जवान ,स्थानीय प्रशासन और स्थानीय लोगों को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धन्यवाद दिया और हौसला अफजाई की। वही इस घटना में जान जोखिम में डालकर फंसे हुए लोगो की जान बचाने वाले पन्नालाल की प्रधानमंत्री ने सराहना की ।
इस हादसे में 3 लोगों की मौत
बता दे कि त्रिकूट पर्वत रोपवे हादसा रामनवमी के दिन शाम में हुआ था। जिसमे करीब 60 लोग ट्रॉली में फंसे हुए थे। जिसे बचाने के लिए सेना के जवानों द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। वहीं इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई।
रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर कई जिंदगियों को बचाया गया
इस हादसे में सेना के जवान, स्थानीय पुलिस प्रशासन, स्थानीय लोग मिलकर मिशन जिंदगी रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर कई जिंदगियों को बचाया। वही इस हादसे में स्थानीय पन्नालाल ने कुर्सी और रस्सी के सहारे कई लोगो को सुरक्षित निकाला। रेस्क्यू के दौरान सेना भी पन्नालाल से रोपवे की जानकारी लेकर अभियान को सफल बना पाए ।
पन्नालाल को किया गया सम्मानित
वही इस घटना में जान जोखिम में डालकर फंसे हुए लोगों की जान बचाने वाले पन्नालाल को सम्मानित किया गया। पन्नालाल को राज्य सरकार ने 1 लाख का चेक देकर सम्मानित किया। वहीं सीएम ने पन्नालाल की सराहना की। इस घटना में सांसद निशिकांत दुबे भी त्रिकूट पर्वत पर मौजूद थे। रेस्क्यू के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सांसद निशिकांत दुबे की मौजूदगी की सराहना की। निशिकांत दुबे को इस अभियान में शामिल होने का भी हिस्सा बताया।